रानीतराई (पाटन) से दर्शन करने डोंगरगढ़ गए थे
तृषा (20), हेमीन ठाकुर (18) व चैन कुमार तीनों रानीतराई (पाटन) के रहने वाले हैं। ये लोग दो दिन पहले ही अपने गांव से अन्य दोस्तों के साथ डोंगरगढ़ गए थे। मंगलवार को माता रानी के दर्शन करने के बाद बुधवार को घर लौट रहे थे, तभी भरदाकला के पास यह दुर्घटना हो गई। यह भी पढ़ें
CG Road Accident: सास और साली के साथ घर लौट रहा था युवक, ट्रक की टक्कर से चली गई एक की जान… 2 घायल
छोटा हाथी से डोंगरगढ़ जा रहे 18 श्रद्धालु हुए थे घायल
चार दिन पहले ही डौंडीलोहारा के नाहंदा के पास छोटा हाथी में लगभग 26 श्रद्धालुओं को बैठाकर डोंगरगढ़ ले जा रहे थे, तभी वाहन पलट गया था। इसमें 18 यात्री घायल हो गए थे। ऐसे में वाहनों पर क्षमता से अधिक लोगों को न बैठाने के निर्देश दिए गए हैं।इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े
1. एक बाइक पर सवार 4 युवकों को महतारी एक्सप्रेस ने मारी टक्कर, 1 की मौत दो बाइक पर सवार होकर आ रहे 2-2 युवक, रास्ते में एक बाइक बिगड़ गई तो उसे परिचित के घर खड़ी कर एक ही बाइक में हो गए थे सवार, 2 लोगों को किया गया रेफर…यहां पढ़े पूरी खबर… 2. मौत का LIVE VIDEO, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई एक्टिवा, 5 फीट उछलकर नीचे गिरा युवक दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार तीन लोग डिवाइडर के बीचों बीच टकरा गए। इसमें एक युवक हवा में उछलकर रोड में जा गिरा और गिरते ही उसके ऊपर से एक कार गुजर गई। यहां पढ़े पूरी खबर…