बालोद

CG Police Transfer: दिवाली से पहले बड़ा फेरबदल, SP ने 27 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखें List

Big Transfer in Chhattisgarh Police Department: छत्तीसगढ़ में दीपावली पर्व से पहले पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बालोद पुलिस विभाग में तबादला हुआ है।

बालोदOct 28, 2024 / 10:31 am

Khyati Parihar

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ में दीपावली पर्व से पहले पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक ने रक्षित केंद्र और विभिन्न थानों में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है। एसपी कार्यालय द्वारा जारी इस आदेश में 2 उप निरीक्षकों और 25 सहायक उप निरीक्षकों के नाम शामिल हैं।
एसपी ने गुंडरदेही थाना में पदस्थ एसआई इंदिरा वैष्णव को सनौद थाने का प्रभारी बनाया है। थाना सनौद में पदस्थ दुलार सिंह यादव को महामाया थाने का प्रभारी बनाया गया है। रक्षित केंद्र में पदस्थ भरत कुमार यादव को देवरी, रमेश कुमार शर्मा को राजहरा, मुरलीधर कश्यप को साइबर सेल बालोद, कृष्ण कुमार सिंह को गुंडरदेही, पुनीतराम वर्मा, बिहारी राम ध्रुव को बालोद, रूमनलाल सोनवानी को डौंडीलोहारा, राजेश कुमार साहू को सनौद, हरखराम बघेल को गुरुर, अनिल कुमार को सुरेगांव, लेखराम हरिवंश को रनचिई, राजेश कुमार तिवारी को अर्जुन्दा, रामप्रसाद गजभिए को बालोद, महेंद्र सिंह को पुलिस नियंत्रण कक्ष बालोद, झुमुकलाल को प्रभारी कैंप मस्काटोला, गोपालराम को डौंडी, अमरदास गंगेले को मंगचुवा, अब्दुल अफजल खान, चंद्रशेखर सिंह को यातायात बालोद, संतोष कुमार को बालोद थाना, कपिल देव यादव को यातायात भेजा गया है।
इसी तरह बालोद थाने में पदस्थ विश्राम लाल साहू को रक्षित केंद्र, दुलारू राम भांडेकर को गुरुर, रक्षित केंद्र से विश्वजीत मेश्राम को गुंडरदेही, राजेंद्र कुमार तिवारी को सनौद से यातायात निरस्त कर राजहरा, लेखराम साहू को थाना बालोद निरस्त कर यथावत रक्षित केंद्र में तबादला किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Police Transfer: बड़ा फेरबदल! ASI समेत 24 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, देखें List

Hindi News / Balod / CG Police Transfer: दिवाली से पहले बड़ा फेरबदल, SP ने 27 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखें List

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.