बालोद

CG News: महिला ने दो बच्चों के साथ घर में लगाई फांसी, वजह जानकर पुलिस भी रह गई हैरान

CG News: गुरुर थाने के कोचेरा का मामला: एसडीओपी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। साइटिका बीमारी से परेशान महिला ने दो बच्चों के साथ घर में फांसी लगाई थी।

बालोदNov 23, 2024 / 06:44 pm

Laxmi Vishwakarma

cg news

CG News: गुरुर थाना अंतर्गत ग्राम कोचेरा में 2 फरवरी को पंखे के हुक में साड़ी के फंदे में 4 साल के बेटे होमेंद्र साहू व 2 साल की बेटी तृषा साहू को फांसी पर लटकाने के बाद हेमलता साहू (26) ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में हेमलता साहू की मां सुखियारिन बाई ने तीनों की मौत पर संदेह जताया था।

CG News: इस वजह से महिला ने मौत को लगाया गले

पुलिस ने जांच के लिए टीम बनाई। गुरुर एसडीओपी ने जांच कर रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें तथ्य सामने आया है कि हेमलता को साइटिका बीमारी थी। इस वजह से परेशान रहती थी। शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम ने फांसी लगाने के बाद सांस थमने से मौत का उल्लेख किया है। हेमलता साहू के पति, ससुर, माता-पिता, ग्रामीणों व मायका पक्ष के लोगों का बयान लिया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Suicide Case: सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा एक युवक और तीन युवतियों के नाम… मौत का कारण जान कर हो जाएंगे हैरान

मृतका के खिलाफ एफआईआर दर्ज

CG News: तथ्य सामने आया कि साइटिका बीमारी होने पर हेमलता का इलाज झाड़-फूंकके अलावा धमतरी के डॉक्टर से करा रहे थे। बीमारी के कारण हमेशा चिडचिड़ापन रहता था। कई बार आत्महत्या करने की बात कर चुकी थी। वह पहले अपने दोनों बच्चों को फांसी पर लगाकर खुद आत्महत्या कर ली। गुरुर टीआई टीएस पट्टावी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर मृतका हेमलता साहू के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज हुआ है।

Hindi News / Balod / CG News: महिला ने दो बच्चों के साथ घर में लगाई फांसी, वजह जानकर पुलिस भी रह गई हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.