CG News: पुलिस दोनों को लेकर गई थाने
मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। टीम मौके पर पहुंची। कर्मचारी और मार खाने वाले मरीज को पुलिस गाड़ी पर बिठाकर अपने साथ ले गई। हालांकि कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुआ है। मार खाने वाले व्यक्ति ने भी कोई शिकायत नहीं की। ईंट व पत्थर से की गई मारपीट: मोहल्लेवासियों की माने तो नशा छोड़ने भर्ती
मरीज को ईंट से बुरी तरह मारा गया, जिससे उसे चोट आई है। मोहल्लेवासी कृष्णा, सुशीला, राजिम बाई ने बताया कि आए दिन नशामुक्ति केंद्र में करने वाले कर्मचारी हमेशा नशे में रहते हैं और भर्ती मरीजों के साथ लोहे के रॉड, ईंट, पत्थर से मारपीट की जाती है।
किसी ने दर्ज नहीं करवाया मामला
थाना प्रभारी रवि शंकर पांडे ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के चौकीदार व केंद्र में भर्ती व्यक्ति से पूछताछ की गई। दोनों ने अपनी अपनी गलती मानी और कोई कार्रवाई नहीं चाही। किसी ने भी मामला दर्ज नहीं कराया।
मॉनीटरिंग पर उठ रहे सवाल
CG News: यह नशा मुक्ति केंद्र शहर के पाररास में है। यहां कामकाज ठीक चल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी लेने कोई अधिकारी नहीं आता। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेड़ाम ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिली है। पूरी जानकारी ली जा रही है।