बालोद

CG Murder Case: साइकिल चोरी के विवाद में व्यक्ति की हत्या, 2 युवकों ने दी खौफनाक मौत फिर…. गिरफ्तार

Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रोड किनारे व्यक्ति की लाश मिली थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि साइकिल चोरी को लेकर हुए विवाद में 2 लोगों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

बालोदNov 25, 2024 / 05:57 pm

Khyati Parihar

CG Murder Case: बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड किनारे मिले अज्ञात लाश मिलने के मामला पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल अर्जुंदा ग्राम पंचायत बासीन में 10 वर्षों से बंदर रखवार के रूप में काम करने वाले 50 वर्षीय दुखराम मरकाम पिता कारिया मरकाम की हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एसआर भगत घटना स्थल पर पहुंचे। बालोद साइबर टीम, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंची।

कबाड़ी का सामान बेचकर शराब पी

मृतक दुखराम की पत्नी कैलाश बाई मरकाम (45) ने बताया कि कल सुबह 9 बजे हम लोग अपने घर बासीन से कबाड़ी लेने और बिनने के लिए निकले। डेंगरापार, भेंड़ी, सुरेगांव होते हुए अर्जुंदा के जुगुन कबाड़ी की दुकान पहुंचे। कबाड़ी बेचने से 300 रुपए मिले। उसमें से सब्जी खरीदी और पति एक पौवा शराब लेकर मेरे पास दौऊ चौक पहुंचे। रास्ते में शराब पानी व डिस्पोजल गिलास खरीदा।
वहां से बोरगहन पहुंचे, तभी रोड किनारे बन रही पानी टंकी के पास शराब पी। यहां से ग्राम बासीन निवासी पटेल मोटरसाइकिल से जा रहे थे। हम लोगों को देखकर गाड़ी रोकी। मैं घर में छोटे-छोटे बच्चे होने की बात कहकर उसके साथ घर चली गई। पति पीछे-पीछे साइकिल में आने लगे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। बाद में उनकी मृत्यु की खबर मिली।
यह भी पढ़ें

Road Accident: अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई बाइक, हादसे में बुजुर्ग की मौत… खेत से वापस लौट रहे थे मामा-भांजा

साइकिल चोरी का लगाया था आरोप

इधर पुलिस ने संदेह के आधार पर अर्जुंदा देवार डेरा निवासी राजाबाबू और रोहित मरकाम को हिरासत में पूछताछ की। उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि दुखराम मरकाम ने उनके ऊपर साइकिल चोरी का आरोप लगाया था। आक्रोशित होकर दुखराम का पीछा किया और बोरगहन से परसानी जाने के मार्ग पर सुनसान जगह पर अकेला पाकर गला घोंट किया। पुलिस ने धारा 103 (1) बीएनएस के तहत राजाबाबू मरकाम पिता करिया देवार (22) निवासी भाठापारा वार्ड-2 अर्जुंदा और रोहित मरकाम पिता हेमसिंह मरकाम (21) निवासी तहसील कार्यालय के पास अर्जुंदा को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Balod / CG Murder Case: साइकिल चोरी के विवाद में व्यक्ति की हत्या, 2 युवकों ने दी खौफनाक मौत फिर…. गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.