बालोद

CG Fraud News: टाइल्स दुकानदार हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, 2.67 लाख रुपए की धोखाधड़ी

CG Fraud News: बालोद जिले में ऑर्डर के आधार पर सरिया एवं तार सप्लाई करने का झांसा देकर दुकान संचालक दानवीर साहू से 2 लाख 67 हजार 875 रुपए धोखाधड़ी कर ली गई।

बालोदJan 13, 2025 / 05:33 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्राम कन्नेवाड़ा की टाइल्स दुकान संचालक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। ऑर्डर के आधार पर सरिया एवं तार सप्लाई करने का झांसा देकर दुकान संचालक दानवीर साहू से 2 लाख 67 हजार 875 रुपए धोखाधड़ी कर ली गई। दुकानदार ने बालोद थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें
 

CG Fraud News: चोर अब मोबाइल में एक्टिव PhonePe से कर रहे ठगी, बैंक खाते से 6 लाख से अधिक किया पार, FIR दर्ज

CG Fraud News: सर्च करने के बाद पहले नहीं दिया आर्डर

ग्राम चिरचारी (गुरुर) निवासी व दुकान संचालक दानवीर साहू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 19 दिसंबर 2024 को मोबाइल से कामधेनु टीएमटी लिमिटेड को सर्च किया था। 7 और 8 जनवरी को मोबाइल पर कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि कामधेनु लिमिटेड रायपुर से बोल रहा हूं। सरिया और तार का रेट पूछा तो ज्यादा रेट बताया, इसलिए ऑर्डर नहीं किया।

इस तरह से की गई धोखाधड़ी

उन्होंने बताया कि वह बार-बार कॉल कर रहा था। पीडीएफ बनाकर अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से खाताधारक का नाम, बैंक खाता नंबर, बैंक का आईएफसी कोड, बैंक का नाम, बैंक ब्रांच नाम व कामधेनु लिमिटेड बिक्री के संबंध में ऑफिस पता सहित बायोडाटा भेजा। जानकारी सही लगने पर पहले 2 लाख 46 हजार 500 रुपए, फिर 21 हजार 375 रुपए राशि कामधेनु लिमिटेड संबंधित बैंक को ट्रांसफर किया। ऑर्डर करने के बावजूद अब तक सरिया और तार नहीं भेजा है।

Hindi News / Balod / CG Fraud News: टाइल्स दुकानदार हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, 2.67 लाख रुपए की धोखाधड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.