मस्तिष्क में पहुंच गया था वायरस
चिकित्सकों ने बताया कि डेंगू का वायरस उसके मस्तिष्क में पहुंच गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। लगभग एक महीने से विभिन्न वार्डों में डेंगू के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इस संबंध में पत्रिका ने तीन बार समाचार प्रकाशित कर बीएसपी प्रबंधन व शासन प्रशासन को आगाह भी किया था। बीएसपी व शासन प्रशासन के अधिकारियों ने लापरवाही बरती। बीएसपी के पूरे क्षेत्र सहित नगर के वार्डों में उग आई गाजर घास व फैल रही गंदगी की वजह से मच्छर व डेंगू के लार्वा पनपने लगे थे। सैकड़ों लोग डेंगू व मलेरिया की चपेट में आ गए। यह भी पढ़ें
Dengue Case in CG: स्वाइन फ्लू, कोरोना के बाद अब डेंगू ने दी दस्तक, इस जिले में मिले 2 नए मरीज, हड़कंप
पहले सचेत होते तो बच सकती थी जान
बीएसपी प्रबंधन व शासन-प्रशासन के आला अधिकारी पहले सचेत हो जाते और गंदगी की साफ-सफाई पर ध्यान देते तो सैकड़ों लोग बीमारी से बच जाते। बच्ची की भी मौत नहीं होती।इससे संबंधित खबरें
1. रायगढ़ में डेंगू से महिला की मौत, परिजनाें ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप डेंगू का कहर रायगढ़ में लगातार बढ़ रहा है। इससे एक महिला की मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि मृतका महिला की मौत डेंगू से हुई है….यहां पढ़े पूरी खबर 2. स्वाइन फ्लू और डेंगू का कहर! इस जिले मिले में 18 नए मरीज बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना इसके संक्रमित मिल रहे हैं। दो दिन के अंदर ही 13 नए संक्रमित मिले। इसमें 12 संक्रमित सोमवार को तो 1 मंगलवार को जांच में पॉजिटिव मिला। इसी तरह डेंगू के दो मरीज सोमवार को मिले थे, तो मंगलवार को 5 नए मरीज मिले हैं। यहां पढ़े पूरी खबर