scriptCG Cyber Fraud: कहीं न्यूड कॉल तो… कहीं बेटे को किडनैप करने की धमकी देकर कर रहे ठगी, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील | CG Cyber ​​Fraud: Some are making nude calls, some are | Patrika News
बालोद

CG Cyber Fraud: कहीं न्यूड कॉल तो… कहीं बेटे को किडनैप करने की धमकी देकर कर रहे ठगी, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील

CG Cyber Fraud: बालोद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक ठग ने फ़ोन कॉल करके अपनी फर्जी आवाज से बोला की मैंने तुहारे बच्चे को किडनैप कर लिया है।

बालोदNov 13, 2024 / 03:43 pm

Shradha Jaiswal

Cyber

Cyber

CG Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के बालोद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक ठग ने फ़ोन कॉल करके अपनी फर्जी आवाज से बोला की मैंने तुहारे बच्चे को किडनैप कर लिया है। 1 लाख 30 हजार रुपए तत्काल डालो नहीं तो तुहारे बच्चे को मार दूंगा। इस तरह का फोन एक किसान दंपती को खेत में काम करने के दौरान आया।
परेशान होकर काम छोड़कर तत्काल अपने बच्चे को देखने स्कूल पहुंच गए। स्कूल में अपने बेटे को पढ़ाई करते देखा तो मां व पिता ने बेटे को देखकर गले लगा लिया। मामले की शिकायत पिता ने पुलिस थाने में की।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

Fraud News: शहर के एक स्कूल में पढ़ाई करता है छात्र

Cyber Fraud: मामला बालोद शहर के एक स्कूल में पढ़ाई करने वाले ग्यारहवीं के छात्र का है। उनके पिता के मोबाइल पर मंगलवार सुबह 11 बजे कॉल आया और धमकी भरे शब्दों में गाली देते हुए उनके बेटे के किडनैप होने की बात कही। मामले की जानकारी स्कूल में जाकर प्राचार्य को दी। प्राचार्य ने स्कूल में पढ़ाई कर रहे उनके बेटे को बुलाया मां व पिता अपने बेटे को देख संतुष्ट हो गए।
ठगी की बात करें तो तीन दिन पहले जिले के 55 साल के व्यक्ति खूबसूरत हसीना के चक्कर में पड़ गए थे। वीडियो कॉलिंग कर खुद न्यूड हुई और बुजुर्ग को भी अर्धनग्न होने कहा। जैसे ही बुजुर्ग युवती की बातों में फंसा तो वीडियो कॉलिंग की रिकॉर्डिंग कर ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। इसके एवज में 3 लाख 53 हजार रुपए मांगे। डर की वजह से दे भी दिया।

फर्जी कॉल से बचें, झांसे में भूलकर न आएं

अब फ्रॉड लोग ठगी अलग- अलग तरीके अपना रहे हैं। कुछ दिनों में जिले में ठगी के कई मामले आए हैं। पुलिस ठगी रोकने लगातार जागरुकता अभियान चला रही है। मोबाइलधारक भी फोन का उपयोग सावधानीपूर्वक करें। फर्जी कॉल आए और लालच दे तो उनके झांसे में न आए। खाता खाली भी हो सकता है।इस तरह की फर्जी कॉल के झांसे में न आए। कॉल आए तो तत्काल पुलिस को जानकारी दे। कोई भी ओटीपी पूछे तो भूलकर न दें।

पुलिस चला रही स्कूल, कॉलेज में जागरुकता अभियान

इधर जिला पुलिस व साइबर सेल की टीम गांव-गांव में स्कूलों व कॉलेजों में जाकर ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को इस तरह के अपराध से बचने के उपाय व जागरूक कर रहे हैं। हालांकि की जागरुकता अभियान के बाद भी कई लोग जागरूक नहीं हो रहे है।

Hindi News / Balod / CG Cyber Fraud: कहीं न्यूड कॉल तो… कहीं बेटे को किडनैप करने की धमकी देकर कर रहे ठगी, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो