डॉ. उइके ने कहा कि यदि घर में हों, तो खाली पैर पानी का नल न छुएं, बिजली से चलने वाले यंत्रों व उपकरणों को बंद कर दें। यदि दोपहिया, साइकिल, ट्रक, नौका, खुले वाहन आदि पर सवार हो तो तुरंत उतरकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। धातु की डंडी वाले छाते का उपयोग न करें, टेलीफोन व बिजली के पोल एवं टेलीफोन, मोबाइल टावर से दूर रहें।
यह भी पढ़ें
CG Weather Update : अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ होगी ताबड़तोड़ बारिश, Alert जारी
कपड़ा सुखाने के लिए तार का उपयोग न करें Balod News: कपड़ा सुखाने तार का प्रयोग न कर जूट या सूत की रस्सी का उपयोग करें। बिजली की चमक देख एवं गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर ऊंचे एवं एकल पेड़ों पर नहीं जाएं। खुले आकाश में रहने के बाध्य हों तो नीचे के स्थलों को चुनें। एक साथ कई आदमी एकत्र न हो, दो आदमी की दूरी कम से कम 15 फीट हो। तैराकी कर रहे लोग, मछवारे आदि तुरंत पानी से बाहर निकल जाएं। इससे सुरक्षित रह सकेंगे। यह भी पढ़ें