scriptCG Bus Accident: 50 यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा | Bus filled with 50 passengers collides with a tree | Patrika News
बालोद

CG Bus Accident: 50 यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

CG Bus Accident: बाइक सवार और यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर होते बच गया। बस के सवार 50 से अधिक लोगों की जान बाल बाल बच गई।

बालोदOct 29, 2024 / 02:49 pm

Love Sonkar

CG Bus Accident
CG Bus Accident: यात्री बसों की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार दुर्घटना के बावजूद भारी वाहन सहित यात्री बस चालक सबक नहीं ले रहे हैं। सोमवार को गुंडरदेही पुलिस थाना के पास एक वाहन और बस की टक्कर होते होते बची। वाहन में सवार लोगों को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे अशोक पेड़ से टकरा गई। बस के सवार 50 से अधिक लोगों की जान बाल बाल बच गई।
यह भी पढ़ें: CG Accident News: अज्ञात ट्रेलर की ठोकर से कंपनी कर्मचारी की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

दोपहिया के रोड क्रॉस करते समय हुई दुर्घटना

शाम 5.30 बजे रायपुर बस सर्विस की बस बालोद की ओर से आ रही थी, तभी घटना हुई। दोपहिया वाहन से दो लोग रोड क्रॉस कर रहे थे। बालोद की ओर से आ रही बस ने उनको बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो दिया।

सड़क पर नहीं लगाया स्टॉपर

इधर लगातार पत्रिका ने तेज रफ़्तार वाहन को कम करने पुलिस को बार-बार ध्यान आकर्षित करवाया। इसके बाद भी सड़क पर स्टापर नहीं लगाया जा रहा है। शहर के अंदर भी तेज गति से बस दौड़ रही हैं। दुर्ग से आने वाली बस की कचांदुर पहुंचते ही रतार बढ़ा जाती है।

खुटेरी-रेंगाकठेरा में बढ़ जाती है रफ़्तार

इसी प्रकार बालोद की ओर से बस चालक पहले खुटेरी रेंगाकठेरा पहुंचते ही रतार बढ़ा देते हैं। इससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। आज बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना दो बुजुर्ग को बचाने के कारण हुई है।

Hindi News / Balod / CG Bus Accident: 50 यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो