बालोद

31 उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन नए सिरे बनाए जा रहे, मिलेंगी कई सुविधाएं

बालोद जिले के उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति सुधारी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के सीजीएमएससी विभाग जिले के जर्जर हो चुके 31 उपस्वास्थ्य केंद्र को नए सिरे बना रहा है।

बालोदMay 15, 2024 / 11:59 pm

Chandra Kishor Deshmukh

sub health center बालोद जिले के उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति सुधारी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के सीजीएमएससी विभाग जिले के जर्जर हो चुके 31 उपस्वास्थ्य केंद्र को नए सिरे बना रहा है। सरकार इन जगहों में नए भवन बनाने 7 करोड़ 77 लाख रुपए खर्च कर रही है।

9 भवनों का टेंडर प्रक्रिया में

जिले के 22 उपस्वास्थ्य केंद्रों का काम चल रहा। बाकी 9 उपस्वास्थ केंद्र भवन टेंडर प्रक्रिया में है। उम्मीद है कि आचार संहिता हटते ही टेंडर खोला जाएगा। जहां निर्माण शुरू हो चुका है, वहां इस साल के अंत तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है। जिले के कई स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं, जिनका खुद का भवन नहीं है। ये केंद्र किराए के भवन में संचालित हैं या फिर किसी सामुदायिक भवन में। स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के लिए पर्याप्त जगह होना आवश्यक है। वर्तमान में जो स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं, उनमें जरूरी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के बाद यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व इलाज होगा।

सुविधाओं की कमी से करते हैं रेफर

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। चाहे शहर हो या फिर गांव, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी है चिकित्सकों की कमी। जिला अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभी जगह स्थिति गंभीर है। सरकार को जल्द चिकित्सकों की भर्ती करनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे उपस्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां जगह की कमी है।

यह भी पढ़े :

माइनर का काम पूरा नहीं हुआ और टूटने लगी, ठेकेदार को सही गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश

जिले के 31 उपस्वास्थ्य केंद्र हैं भवन विहीन

जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कुल 196 उपस्वास्थ्य केंद्र हैं, जिसमें से 31 उप स्वास्थ्य केंद्र भवन विहीन है। जिनका किराए या फिर किसी अन्य सरकारी भवन में संचालन हो रहा है।

इन 22 गांवों में बन रहा उप स्वास्थ्य केंद्र

वर्तमान में जिले के करहीभदर, लाटाबोड़, डोटोपार, डोकला, पुरुर, सुर्रा, हितापठार, रेंगाडबरी, कोचेरा, मरकाटोला, सिंघोला, रजही, पंडरदल्ली, टाउनशिप दल्ली, केकतीपारा दल्ली, चंदेनी भाठादल्ली, भर्रीटोला, हल्दी, बिरेतरा, सिब्दी, भोथीपार में उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है।

इन जगहों में उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए लगा है टेंडर

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले के मनकी, पिनकापार, हडग़हन, गहिरा नवागांव, देवरी, पुरानाबाजार दल्ली, मगरदाह, अचौद व चिचबोड़ में भी उपस्वास्थ्य केंद्र बनेगा। यहां टेंडर प्रक्रिया में है।

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मिलेगा लाभ

सभी जगहों पर सर्व सुविधायुक्त उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने के बाद इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। साथ ही बेहतर इलाज भी होगा। इलाज के लिए जगह की कमी भी नहीं होगी।

भवन विहीन उपस्वास्थ्य केंद्रों के लिए नए भवन बनाए जा रहे

सीएमएचओ बालोद एमके चंद्रवंशी ने कहा कि जिले के 31 भवन विहीन उपस्वास्थ्य केंद्रों के लिए नए भवन बनाए जा रहे हैं। निर्माण सीजीएमएससी करा रहा है। 22 उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण जारी है। 9 उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण की प्रक्रिया टेंडर प्रोसेस में है।

यह भी पढ़े :

Hindi News / Balod / 31 उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन नए सिरे बनाए जा रहे, मिलेंगी कई सुविधाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.