पुलिस कर रही जांच, इसके बादकुछ कह पाएंगे
मामले में एएसपी अशोक कुमार जोशी ने कहा कि सुसाइड नोट में चार लोगों का नाम है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे। यह भी पढ़ें
Congress Leader Suicide: कांग्रेस नेता समेत 4 के शव पहुंचते ही गांव में छाया मातम, अंतिम संस्कार में नम हुईं आंखें
अपने रिश्तेदारों की नौकरी लगाने के नाम पर ली थी रकम
डौंडी थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि साल 2022 में अपने रिश्तेदारों से प्रधानपाठक ने नौकरी दिलाने रुपए मांगे थे। अब रिश्तेदार रुपए वापस मांग रहे थे। 14 अगस्त को रिश्तेदारों ने नौकरी लगाने के नाम से धोखाधड़ी का आवेदन दिया था। रुपए को 25 अगस्त तक वापस करने का (Balod Suicide Case) समय दिया था। शिकायत में लिखा है कि वनरक्षक भर्ती में नौकरी लगाने रकम ली थी।यह लिखा है सुसाइड नोट में
मृतक देवेंद्र कुमेटी ने लिखा है कि मेरी मौत के लिए हिरेंद्र नेताम, मदारखान उर्फ सलीम खान, प्रदीप ठाकुर व पूर्व वन मंत्री मोहमद अकबर जिमेदार हैं, जिन्होंने नौकरी दिलाने के नाम से पैसा लिया और उसे वापस नहीं किया। मेरी मौत के बाद पैसा दिलाने का प्रयास लीला राम कोर्राम करेंगे व न्याय दिलाएंगे।इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े
1. मातम में बदली शादी की खुशियां…पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए वजह? छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता अपने घर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस वारदात से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। यहां पढ़े पूरी खबर… 2. बंद कमरे में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जब कमरे में पहुंची पत्नी तो….सनसनी रायपुर उरला इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पत्नी स्कूल में पढ़ाने गई थी। वापस लौटने पर युवक घर में फंदे पर लटके मिला। दोनों की चार माह पहले ही शादी हुई थी। यहां पढ़े पूरी खबर…