बालोद. जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 75 आमजनों की मांगों तथा समस्याओं को कलक्टर राजेश सिंह ने एक-एक कर सुना। उन्होंने कई आवेदकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत टेकाढोड़ा के सरपंच ने मार्ग डामरीकरण कराने, पंचायत नाहंदा के सरपंच ने गली सीमेंटीकरण कराने, खुर्सीटिकुर के ग्रामीणों ने कतलाम पारा में विद्युतीकरण कराने की मांग की। विकलांग पत्र के लिए इमराज ने किया आग्रह वहीं ग्राम फागुन्दाह के इमरान ने विकलांग प्रमाण पत्र बनाने, निपानी के राजकुमार ने मजदूरी भुगतान कराने, अरकार के बोहारिक राम ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, ग्राम पेंवरों की बुधंतीन बाई ने वृृद्धावस्था पेंशन दिलाने, भेन्डरा की अम्मल बाई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने, कन्नेवाड़ा की कृृष्णा बाई ने विधवा पेंशन दिलाने, चिरईगोड़ी के चुरामन लाल ने मनरेगा की मजदूरी भुगतान कराने की मांग की। चिंताराम ने मांगा इंदिरा आवास का पैसा ग्राम बेलमांड के मानिकराम ने आर्थिक सहायता दिलाने, अरजपुरी के चिन्ताराम ने इंदिरा आवास का पैसा दिलाने, जामगांव(बी) के लेखराम ने निराश्रित पेंशन दिलाने, अचौद के प्रहलाद ने फसल बीमा राशि दिलाने, अरकार के गजाधर ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलाने, पाकुरभाट के उदेराम ने श्रवण यंत्र दिलाने संबंधित आवेदन सौंपे। इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी मांगों तथा समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।