स्तरहीन काम का नतीजा
जिला मुख्यालय के प्रमुख कार्यालय तक सीधे पहुंचने के लिए जिले के प्रमुख अधिकारियों सहित आम लोगों के लिए नया कलक्टोरेट तक तांदुला जलाशय की तराई में चार किलोमीटर तक डेढ़ करोड़ की लागत से बनाए गए सीमेंटीकरण मार्ग में स्तरहीन काम का नतीजा कुछ माह में सामने आ गया है। इसके बनने के दौरान ही लगातार शिकायतों के बाद संबंधितों ने विशेष ध्यान नहीं दिया, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
जिला मुख्यालय के प्रमुख कार्यालय तक सीधे पहुंचने के लिए जिले के प्रमुख अधिकारियों सहित आम लोगों के लिए नया कलक्टोरेट तक तांदुला जलाशय की तराई में चार किलोमीटर तक डेढ़ करोड़ की लागत से बनाए गए सीमेंटीकरण मार्ग में स्तरहीन काम का नतीजा कुछ माह में सामने आ गया है। इसके बनने के दौरान ही लगातार शिकायतों के बाद संबंधितों ने विशेष ध्यान नहीं दिया, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
खराब हो चुकी सड़क
अब स्थिति ऐसे हो गई है कि यहां से गुजरने वाले अधिकतर सावधानी से वाहन गुजारने लगे हैं क्योंकि गिट्टियां उखड़ जाने से पंक्चर हो जाने का डर बना रहता है। यहां से गुजरने वाले आम लोगों ने भी कहा कि निर्माण के कुछ माह में ही खराब हो चुके सीसी मार्ग की मरम्मत आवश्यता पड़ी थी। निर्माण मामले में ठेकेदार ने बड़ी अनियमितता बरती है इस कारण समय से पहले ही पूरी तरह जर्जर हो गया है। उसके बाद विभागीय आदेश से जर्जर सीसी मार्ग को सिलकोट किया गया, पर वो भी उखड़ गया।
अब स्थिति ऐसे हो गई है कि यहां से गुजरने वाले अधिकतर सावधानी से वाहन गुजारने लगे हैं क्योंकि गिट्टियां उखड़ जाने से पंक्चर हो जाने का डर बना रहता है। यहां से गुजरने वाले आम लोगों ने भी कहा कि निर्माण के कुछ माह में ही खराब हो चुके सीसी मार्ग की मरम्मत आवश्यता पड़ी थी। निर्माण मामले में ठेकेदार ने बड़ी अनियमितता बरती है इस कारण समय से पहले ही पूरी तरह जर्जर हो गया है। उसके बाद विभागीय आदेश से जर्जर सीसी मार्ग को सिलकोट किया गया, पर वो भी उखड़ गया।
बता दें कि जिले के पर्यटन स्थल तांदुला जलाशय के नीचे जिला कार्यालय व पर्यटकों के आने-जाने के लिए लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से तांदुला के एक छोर से दूसरे छोर तक 4 किलोमीटर का सीसी मार्ग का निर्माण किया गया है, पर जिस समय इसका निर्माण काम चल रहा था उस दौरान ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे थे।
लोगों ने शासन-प्रशासन से शिकायत कर ध्यानाकर्षण कराया था। पर समय पर ध्यान नहीं देने से नतीजा ये रहा कि निर्माण के एक माह बाद आवाजाही शुरू हुई तो मार्ग का सत्यानाश हो गया। सीसी मार्ग से धूल उडऩे लगी। सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सीसी मार्ग से गिट्टी उखडऩे के मामले पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है।
बताया गया है कि जलाशय के नीचे सीसी मार्ग निर्माण करने का काम कुछ माह पहले शुरू किया गया था। इसका ठेका अग्रवाल कंस्ट्रक्शन रायपुर को दिया गया है। इसकी गुणवत्ता को लेकर पहले से विरोध होते रहा है। मामले को प्रशासन व अधिकारियों ने हल्के में लिया और नतीजा यह रहा कि पूरी सड़क से गिट्टी उखड़ गई है।
बता दें कि शिकायतों के बाद मामले को गंभीरता को लेते हुए अधिकारी ने निर्माण एजेंसी अग्रवाल कंस्ट्रक्शन रायपुर को नोटिस जारी किया गया। इससे पहले इतनी गड़बड़ी होने के बाद भी प्रशासन मौन रहा। कार्रवाई करने की बजाय ठेकेदार को सिर्फ नोटिस पर नोटिस देते रहा और ठेकेदार आराम से काम करते रहा।
इस दौरान सीसी मार्ग से कितने ही पर्यटकों की चारपहिया हो या मोटरसाइकिलें पंक्चर हुई गिनती नहीं है। 4 किलोमीटर मार्ग से पूरी तरह गिट्टियां उखड़ गईं। मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया। मामले में सिंचाई विभाग के एसडीओ मोरवी ने कहा मामले की जानकारी मिली है इस मार्ग की जांच की जाएगी।