देशभक्ति के जज्बे से भरा है गांव कुरदी : डॉ. रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह गांव देश प्रेम व देश भक्तों से भरा है। आज उन्हें खुशी है कि इस आयोजन में शामिल हुए और 111 फीट ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। छत्तीसगढ़ महतारी, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा व वीर सपूत उद्यान का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा गांव व प्रदेश के विकास में प्रदेश सरकार तत्पर है यह गांव कुरदी आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने सोलर हाईमास्ट के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही।स्वाइन फ्लू का एक नया मरीज मिला, अब तक तीन मिल चुके, वहीं डायरिया के मरीजों की संख्या 2100 से अधिक
जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के नवीन शाखा लोकार्पण
रमन सिंह ने ग्राम कुरदी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवीन शाखा का लोकार्पण भी किया। ग्राम कुरदी के पुराना ग्राम पंचायत में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के इस नवीन शाखा के अधीन ग्राम कुरदी सहित कोड़ेवा एवं पिरीद के सहकारी समितियों को शामिल किया गया है। सांसद भोजराज नाग ने इसे ऐतिहासिक आयोजन बताया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, राकेश यादव, यशवंत जैन, जिला पंचायत सदस्य नितीश मोंटी यादव, ग्राम पंचायत कुरदी सरपंच संजय साहू आदि मौजूद रहे।