ज्ञात रहे कि डबल फसल के लिए जलाशय से पानी देने की बात सामने आ रही है। इसका निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन गन्ना की फसल लिए किसानों को डर सताने लगा है अगर अभी पानी छोड़ा गया, तो सैकड़ों किसानों के गन्ने की फसल बर्बाद हो जाएगी। अधिक पानी से कटाई के लिए तैयार फसल खराब हो जाएगी। उनका कहना है पानी छोडऩे के बाद जमीन गीली होने के कारण दिक्कत होगी, गाड़ी भी नहीं जा पाएगी। सोमवार को जनदर्शन में भी कुछ किसान अभी पानी नहीं छोडऩे की मांग करने आए थे। इसके लिए उन्होंने अधिकारी को आवेदन सौंपा है।
जानकारी के मुताबिक जिले के 27 हजार हेक्टेयर पर जलाशय से सिंचाई होती है, पर इस बार बारिश से जलाशय जरूर भरा है पर कुछ पानी बीएसपी को दे दिया गया है जिससे अभी जलाशय में मात्र 24 फीट पानी बचा है। अगर पानी छोड़ेंगे तो लगभग 8 से 10 फीट पानी और कम हो जाएगा। पर अभी फैसला बाकी है। आगामी बैठक में निर्णय होने की बात कही जा रही है।