बालोद

CG News: नए साल में बना नया रिकॉर्ड, दो दिन में 3.89 करोड़ की बिकी शराब

CG News: अंग्रेजी व देशी कुल 18 शराब दुकानों को मिलाकर दो दिन में 3 करोड़ 89 लाख रुपए की शराब बिकी। नए साल में सबसे ज्यादा शराब पीने का भी रिकॉर्ड बना दिया। वहीं शराब सेवन करने वालों में युवा वर्ग ज्यादा शामिल रहे।

बालोदJan 03, 2025 / 05:26 pm

Love Sonkar

CG News

CG News: जिले में इस बार हर वर्ग के लोगों ने नए साल का जश्न उत्साह के साथ मनाया। पर शराब प्रेमियों के लिए कुछ ज्यादा ही खास रहा। जिले में अंग्रेजी व देशी कुल 18 शराब दुकानों को मिलाकर दो दिन में 3 करोड़ 89 लाख रुपए की शराब बिकी। नए साल में सबसे ज्यादा शराब पीने का भी रिकॉर्ड बना दिया। वहीं शराब सेवन करने वालों में युवा वर्ग ज्यादा शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: घर को बनाया शराब दुकान, कूरियर से मंगाकर होम डिलीवरी करता था आरोपी

हालांकि जिले में शराब के नशे में वाद विवाद के भी मामले सामने आए। जिला आबकारी विभाग के अनुसार 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को जिले के कुल 18 शराब दुकानों में 1 करोड़ 82 लाख 32 हजार 520 रुपए की शराब की बिकी। नए साल 2025 की एक जनवरी को 2 करोड़ 7 लाख 5 हजार 22 रुपए की शराब बेची गई है।

शराब कोचियो की भी रही चांदी

पुलिस की तगड़ी गश्त के बावजूद अवैध शराब बिक्री करने वाले भी सक्रिय रहे। शराब दुकानों में भीड़ ज्यादा होने के कारण कई शराब प्रेमियों ने कोचियो के घर पहुंचे। पुलिस ने कुछ जगहों पर अवैध शराब बेचने वाले कोचियों पर कार्रवाई भी की। इसके अलावा खुले में शराब पी रहे लोगों पर भी कार्रवाई हुई।

Hindi News / Balod / CG News: नए साल में बना नया रिकॉर्ड, दो दिन में 3.89 करोड़ की बिकी शराब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.