स्वास्थ्य विभाग की कलेक्टर ने ली बैठक
शुक्रवार को कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए समुचित उपाय करने के निर्देश दिए। डायरिया व डेंगू के कहर के बाद स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने से अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। वहीं पूरे जिले में डेंगू, डायरिया, स्वाइनफ्लू व मलेरिया मरीजों को देखें तो सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र डौंडी ब्लॉक है, जहां दल्लीराजहरा सबसे ज्यादा प्रभावित है। यह भी पढ़ें
खपरी (ब) में 17 अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, विरोध काम नहीं आया
स्वाइन फ्लू के एक और मरीज की पुष्टि तीन पहुंची संख्या
डेंगू व डायरिया के बाद अब जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। एक जानकारी के मुताबिक जिले में अब स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या तीन हो गई है। जिला मुख्यालय के रेलवे कॉलोनी निवासी, जो विगत कुछ साल से भिलाई में रह रहे थे। उसकी रिपोर्ट स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आई है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। इस तरह अब जिले में स्वाइन फ्लू के तीन मरीज हो गए हैं। हालांकि इन तीनों मामले में मरीज जिले में रहकर स्वाइन फ्लू के शिकार नहीं हुए हैं बल्कि ये भिलाई और रायपुर जाकर संक्रमित हुए हैं।क्या है स्वाइन फ्लू
डॉक्टरों के अनुसार एच 1 एन 1 टाइप ए इंफ्लुएंजा एक वायरल इंफेक्शन है, जो मूल रूप से सूअरों से मनुष्यों में फैला था। अब यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है। स्वाइन फ्लू के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना, डायरिया, खांसी, छींक आना, गले में खराश, थकान नासिका मार्ग ब्लॉक होना सहित रेगुलर फ्लू की तरह, स्वाइन फ्लू गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं जैसे निमोनिया (लंग डिसऑर्डर) और सांस लेने से संबंधित समस्याओं को बढ़ा सकता है। यह भी पढ़ें