15 से 20 गांव का मुख्य मार्ग है
दरअसल बीते साल आई बाढ़ व तेज बारिश से पानी का बहाव तेज होने के कारण पुलिया बह गई। वहीं बची हुई सड़क व पुलिया को इस साल आई बाढ़ ने बहा लिया। ग्रामीणों के मुताबिक यह मार्ग आसपास के 20 गांव का मुख्य मार्ग है। वहीं स्कूली बच्चों व ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। यह भी पढ़े :
कपिलेश्वर मंदिर में 14वीं शताब्दी की गणेश प्रतिमा, नागवंशी राजाओं ने की स्थापित
बोड़की मार्ग की पुलिया की भी कराई जाएगी मरम्मत
पोंडी से बोड़की मार्ग में भी पुलिया पानी के तेज बहाव के करण टूट गई है, जिससे सिर्फ मोटरसाइकिल व साइकिल की ही आवाजाही चल रही है। बड़े माल वाहकों का आवागमन बंद है। जर्जर पुलिया की मरम्मत बारिश सीजन समाप्त होने के बाद की जाएगी।5 किमी का सफर 15 किमी करना पड़ रहा
कार वाहन चालक राहुल सोनकर ने बताया कि जब पुलिया निर्माण नहीं हो रहा था तब उसे भेडिय़ा नवागांव जाना था। वह लाटाबोड़ मार्ग से अपने कार से लोंडी पहुंचे। वह बिरेतरा मार्ग से जाना चाह रहा था तो चारपहिया वाहन से नहीं जा पाया। फिर बोड़की गांव से होकर जाना चाहा पर बोड़की मार्ग के पास भी पुलिया टूटी हुई है। कार नहीं जा पा रही थी तो वापस पोंडी से पड़की भाट होते हुए उमरादाह से बेलमांड, बोड़की होते हुए भेडिय़ा नवागांव पहुंचे। यह भी पढ़े :