बालोद

25 हजार हितग्राही तोड़ रहे तेंदूपत्ता, 252 फड़ बनाए गए, पहले दिन तोड़ाई के नहीं मिले आंकड़े

बालोद जिले में शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार से हरा सोना की तोड़ाई शुक्रवार से शुरू हो गई। इस बार वन विभाग ने 25 हजार 800 मानक बोरा तेंदूपत्ता तोड़ाई का लक्ष्य रखा है।

बालोदMay 03, 2024 / 10:27 pm

Chandra Kishor Deshmukh

green gold बालोद जिले में शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार से हरा सोना की तोड़ाई शुक्रवार से शुरू हो गई। इस बार वन विभाग ने 25 हजार 800 मानक बोरा तेंदूपत्ता तोड़ाई का लक्ष्य रखा है। पहले दिन कितने तेंदूपत्ता संग्रहकों ने तेंदूपत्ता की तोड़ाई की है। इसकी जानकारी नहीं आई है। शनिवार से प्रतिदिन के आंकड़े वन विभाग द्वारा इकट्ठा किए जाएंगे।

25 हजार हितग्राहियों ने तेंदूपत्ता तोड़ने कराया पंजीयन

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तेंदूपत्ता तोड़ाई के लिए 25 हजार 352 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया है। और इस तोड़ाई सीजन इन्हीं हितग्राहियों द्वारा तेंदूपत्ता की तोड़ाई करेंगे।

17 समितियों के द्वारा की जाएगी तोड़ाई

बीते साल की तरह इस साल भी 17 समितियों के द्वारा तेंदूपत्ता की तोड़ाई की जाएगी। वहीं तेंदूपत्ता को सुखाने के लिए पूरे जिले भर में कुल 252 फड़ बनाए गए हैं।
यह भी पढ़े :

न पैकिंग, न एक्सपायरी डेट का जिक्र, पानी पाउच व बोतलों का कारोबार बिना जांच के जोरों पर

मौसम में उतार-चढ़ाव, तेंदूपत्ते की क्वालिटी पर पड़ सकता है असर

दरअसल इस साल अप्रैल, मई माह में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम खुला रहेगा तो पत्ते की क्वालिटी भी अच्छी रहेगी। लेकिन मौसम में बदलाव आया तो क्वालिटी पर भी असर पड़ सकता है।

जंगली जानवर का डर, बताए बचने के भी उपाय

जिले के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान जंगली सूअर व भालू द्वारा हमला करने की शिकायत हर साल मिलती है। वहीं वन विभाग द्वारा भी तेंदूपत्ता तोडऩे वाले लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जंगल में अकेले पत्ते की तोड़ाई करने न जाएं। बल्कि सामूहिक रुप से जाएं व देर शाम तक पत्ते की तोड़ाई न करें।
यह भी पढ़े :

Hindi News / Balod / 25 हजार हितग्राही तोड़ रहे तेंदूपत्ता, 252 फड़ बनाए गए, पहले दिन तोड़ाई के नहीं मिले आंकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.