बालोद

दो अलग-अलग दुर्घटना में एक पुलिस कर्मी सहित 10 घायल, 9 लोग राजनांदगांव रेफर

बालोद जिले में दो अलग-अलग हुए दुर्घटना में पुलिस कर्मी सहित 10 लोग घायल हो गए। इसमें से 9 लोगों को राजनांदगांव रेफर किया गया है। इस साल जनवरी से अक्टूबर तक 366 दुर्घटना में 183 लोगों की मौत व 337 लोग घायल हुए।

बालोदNov 25, 2024 / 11:34 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Road accident बालोद जिले में दो अलग-अलग हुए दुर्घटना में पुलिस कर्मी सहित 10 लोग घायल हो गए। इसमें से 9 लोगों को राजनांदगांव रेफर किया गया है। इस साल जनवरी से अक्टूबर तक 366 दुर्घटना में 183 लोगों की मौत व 337 लोग घायल हुए। पुलिस विभाग लगातार सड़क दुर्घटना रोकने लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन वाहन चालक जागरूक नहीं हो रहे हैं। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटना के शिकार हो रहे है।

मालवाहक व मोटर साइकिल में टक्कर, 9 घायल रेफर

पहली घटना रविवार की रात 12 बजे की है। जिले के ग्राम कोरगुड़ा (मालीघोरी) के पास एक वेन व मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में संजारी चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मी वेद कुमार घायल हो गए। वेन में सवार लगभग 12 लोगों में 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को संजीवनी 108 से पहले तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा ले गए, फिर सभी को बेहतर ईलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें

धान खरीदी केंद्रों में पुराने बारदाने की कमी, किसानों से 25 रुपए में मंगाए जा रहे पुराने जूट के बारदाने मिलेंगे

शादी समारोह से वापस आ रहे थे सभी

वेन में लगभग 12 लोग सवार थे। ये सभी शादी समारोह में शामिल होने राजनांदगांव के डोंगरगांव गए थे। वहां से वापस आने के दौरान शराब के नशे में वाहन चला रहे चालक ने ड्यूटी कर मोटर साइकिल से घर जा रहे पुलिस कर्मी को टक्कर मार दी।

जगतरा के पास पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल

नेशनल हाइवे जगतरा के पास सोमवार सुबह 11.30 बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक व सवार युवती घायल हो गए। युवती कॉलेज के लिए निकली थी, तभी वह एक मोटर साइकिल से लिफ्ट ली। कुछ दूर जाने के बाद पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें

8 माह से गायब मगेश्वर को तेलंगाना के सरपंच और साथियों ने 500 किमी का सफर तय कर उनके भाई तक पहुंचाया

इस साल मार्च में सबसे ज्यादा 31 लोगों की मौत

विभागीय आंकड़ों को देखा जाए तो जिले में इस साल हुए सड़क हादसों में सबसे ज्यादा हादसे मार्च में हुए है। मार्च में सबसे ज्यादा 50 सड़क दुर्घटना हुई। इसमें 31 लोगों की मौत एवं 51 लोग घायल हुए।

सिर पर चोट लगने के कारण ज्यादा मौतें

एक रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अधिकतर जो सड़क हादसे हुए है, उसमें से सबसे ज्यादा हादसे शराब के नशे में वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने हुए हैं। जो मौते हुई हैं, उसमें अधिकतर मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई है।

माहवार सड़क हादसे की स्थिति

माह – दुर्घटना – मौत – घायल
जनवरी – 34 – 18 – 30
फरवरी – 28 – 16 – 32
मार्च – 50 – 31 – 51
अप्रैल – 37 – 13 – 33
मई – 42 – 20 – 40
जून – 33 – 15 – 33
जुलाई – 25 – 13 – 16
अगस्त – 40 – 20 – 39
सितंबर – 30 – 16 – 14
अक्टूबर – 47 – 22 – 49
कुल – 366 – 183 – 337

सावधानी व यातायात नियम के तहत चलाएं वाहन

यातायात प्रभारी राजेश ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियम का अनिवार्य रूप से पालन करें। वाहन धीमी गति से चलाएं। हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। शराब के नशे में वाहन भूलकर न चलाएं। यातायात प्रभारी ने कहा कि नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Balod / दो अलग-अलग दुर्घटना में एक पुलिस कर्मी सहित 10 घायल, 9 लोग राजनांदगांव रेफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.