बलिया

योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने बताई बजरंग बली की जाति, बयान के बाद मचा घमासान

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। राजभर ने भगवान हनुमान को राजभर बिरादरी का बताया है।

बलियाDec 28, 2024 / 09:26 pm

Prateek Pandey

शनिवार को बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान ओपी राजभर ने राजा सुहेलदेव की प्रतिमा के भूमि पूजन में हिस्सा लिया। यहां राजभर समाज की महान हस्तियों का जिक्र करते हुए ओपी राजभर ने बजरंग बली को भी इसी समाज का बताया है। 

राजभर बिरादरी के हैं बजरंग बली: ओपी राजभर

बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब अहिरावण भगवान राम को उठा ले गया था तो राजभर समाज में जन्मे हनुमान जी ने उन्हें बचाया था। उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि जब अहिरावण राम जी को लेकर गया था और कोई उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। तब राजभर बिरादरी में जन्मे हनुमान जी ने आगे ये काम किया। उन्होंने इस बात को प्रमाणित करने के लिए एक प्रचलित लोकोक्ति “भर-बानर” का जिक्र किया, जिसे बुजुर्ग बच्चों को डांटने के लिए कहते हैं। 
यह भी पढ़ें

तेज रफ्तार ट्रक ने निगलीं दो जिंदगियां, आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़े

भाजपा से ही आया पहला रिएक्शन

उनके इस बयान पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। सुरेंद्र सिंह ने तंज करते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर बड़े विद्वान व्यक्ति हैं और उन्हें इस बयान का जवाब राजभर समाज से ही मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान एक ठेकेदार द्वारा उनके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और बताया कि इस मामले में पुलिस से शिकायत की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन उत्तर प्रदेश तक सीमित है और बिहार चुनाव में एनडीए ने सीटें नहीं दीं तो वह अकेले मैदान में उतरेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ballia / योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने बताई बजरंग बली की जाति, बयान के बाद मचा घमासान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.