आने जाने में परेशानी बलिया के बसंतपुर के सुरहाताल के पास जननायक चंद्रशेखर विवि है। विश्वविद्यालय कैम्पस पूरी तरह से पानी मे डूब गया है। ऐसे में रजिस्ट्रार सहित स्टाफ को नाव के जरिए प्रशासनिक भवन तक जाना पड़ता है। दरसअल गंगा का जलस्तर बढ़ते ही बड़ी मात्रा में पानी कटहर नाले के ज़रिए सुरहाताल पहुंचता है पर नाले में गंदगी होने पानी वापस गंगा में नही जा पा रहा जिसका खामियाजा यूनिवेर्सिटी को भुगतना पड़ रहा है। कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय जिला प्रशासन पर मदद न करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि समस्या का हल नहीं निकल पा रहा। इससे स्कूल आने जाने के साथ ही एडमिशन में भी तकलीफ हो रही है।
दो साल से नहीं निकला हल हाल ही में विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह हुआ था। इसमें उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी पहुंचे थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री कुलपति और जिला प्रशासन को मिलकर जल निकासी का विकल्प तलाशने और प्रस्ताव बनाने को कहा था। लेकिन इस दिशा में क्या कदम उठाए गए हैं इसकी किसी को जानकारी नहीं। बीते दो वर्षों में इस समस्या का कोई स्थायी हल नहीं निकल सका है। हालांकि, पूर्व जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने विश्वविद्यालय परिसर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की दिशा में कुछ कदम उठाए थे लेकिन उनके जाने के बाद से स्थिति जस की तस है।