Video: Sapna Choudhary ने ‘गोली चल जावेगी’ पर मचाया ऐसा गदर, बलिया के लोगों ने साथ में हिलाई कमर
Sapana Chaudhary: ब‌लिया के ददरी मेले में सपना चौधरी ने हरियाणवी अंदाज में मशहूर गाना 'गोली चल जावेगी' सहित कई प्रचलित गीतों पर जब डांस किया तो सभी दर्शक झूमने लगे। हालांकि, इस दौरान दर्शकों के बीच से भोजपुरी गीतों पर डांस की डिमांड की गई लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से मना कर दिया। कहा कि अब तक भोजपुरी गीत पर डांस नहीं क‍िया है।