बलिया

Vande Bharat Train: 25 अक्टूबर से बलिया और गाजीपुर से चलेगी वंदे भारत, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

ट्रेन 25 अक्टूबर से लखनऊ और छपरा के बीच चलेगी।
आरक्षित वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन लखनऊ तथा छपरा से 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर 2024 तक 13 फेरों के लिये किया जायेगा।

बलियाOct 10, 2024 / 08:25 am

Abhishek Singh

Vande Bharat Train: दीवाली और छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बलिया और गाजीपुर सिटी होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने का फैसला किया है। ये ट्रेन 25 अक्टूबर से लखनऊ और छपरा के बीच चलेगी।
आरक्षित वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन लखनऊ तथा छपरा से 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर 2024 तक 13 फेरों के लिये किया जायेगा।
जन संपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी सं-02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर,2024 तक लखनऊ से 14:15 बजे, प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16:05/16:07 बजे,वाराणसी जं से 18:20/18:25 बजे,गाजीपुर सिटी से 19:33/19:35 बजे,बलिया से 20:23/20:25 बजे,सुरेमनपुर से 20:55/20:57 बजे छपरा 21:30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-02269 छपरा–लखनऊ वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर एवं 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर,2024 तक छपरा से 23:00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23:35/23:37 बजे दूसरे दिन बलिया से 00:05/00:07 बजे,गाजीपुर सिटी से 00:59/01:01 बजे,वाराणसी जं 02:30/02:35 बजे सुल्तानपुर से 04:48/04:50 बजे छूटकर 06:30 बजे लखनऊ पहुँचेगी।
इस आरक्षित गाड़ी की संरचना में 08 कोच की वन्देभारत रेक होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्त रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए कृपया रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in देखें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ballia / Vande Bharat Train: 25 अक्टूबर से बलिया और गाजीपुर से चलेगी वंदे भारत, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.