बलिया को तो आजादी भी 1942 में मिल गई थी
योगी आदित्यनाथ ने बलिया में कहा, “देश 1947 में आजाद हुआ लेकिन बलिया ने 1942 में ही खुद को आजाद घोषित कर लिया था। बलिया के ये तेवर हमेशा से रहे हैं।”
सीएम ने कहा कि बलिया के विकास को शरारत के तहत बाधित करने का प्रयास किया गया। बलिया के लोगों को अपनी निर्भीकता और क्रांतिकारी विचारों के कारण इसकी कीमत चुकानी पड़ी। आज बलिया अपनी कीमत ब्याज सहित वसूली कर रहा है।
दुनिया में हो रहा भारत का नाम
सीएम ने कहा कि आज मोदी जी दुनिया में संकट मोचक के रूप में जाने जाते हैं। अभी सूडान में भीषण खून-खराबा हो रहा है इससे पहले दुनिया कुछ उपाय करती। उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने सूडान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की व्यवस्था कर दी और उसमें से आजमगढ़ के कुछ लोग सूडान से सुरिक्षत वापस आ गए हैं।