यह भी पढ़ें
मिशन 2022: ‘समाजवादी साइकिल यात्रा’ के बहाने योगी सरकार को घेरने की तैयारी
ब्राह्मणों को रिझाने की कोशिश समाजवादी पार्टी जनेश्वर मिश्रा के पैतृक गांव बलिया(Ballia) जिले के बैरिया तहसील के शुभनथही गांव से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत कर रही है। जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर उनके पैतृक गांव शुभनथही में सपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के कई सियासी मायने निकाले जा रहा है। इस सम्मेलन को आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण पॉलिटिक्स की सियासी कवायद के रूप में देखा जा रहा है। जबकि सपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के बड़े ब्राह्मण नेताओं का जमावड़ा होगा। सम्मेलन में वरिष्ठ सपा नेता माता प्रसाद पांडेय, सनातन पांडेय, संतोष पांडेय, मनोज पांडेय समेत अन्य नेता शामिल होंगे। सपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए ब्राह्मण वोटरों को साधने की कवायद में जुटी नजर आ रही है। जातीय समीकरण को जोर दे रही हैं सभी पार्टियां गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल अपने कोर वोटरों के अलावा जातीय समीकरण को साधने में जुट गई है। दलितों की हितैषी बहुजन समाज पार्टी(BSP) भी इनदिनों ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है। इसके अलावा यूपी की सत्ता से काफी सालों से बाहर चल रही कांग्रेस(Congress) भी महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) के नेतृत्व में बीते तीन अगस्त से ‘दलित स्वाभिमान यात्रा’ कर दलित मतदाताओं को अपने ओर खिचने जुटी है। 10 अगस्त को प्रियंका गांधी लखनऊ आ रही है। राजनीति जानकार बता रहे हैं कि सत्ताधारी बीजेपी(BJP) भी ओबीसी और पिछड़ी जातियों को साधने लगी हुई है।
BY AMIT KUMAR यह भी पढ़ें : कर्ज लेकर दिलाया महंगा फोन, फिर बेटी ने यूं भरी सपनों की उड़ान