14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया

ओमप्रकाश राजभर का बगावती सुर, बोले एक एक से हिसाब लूंगा

ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी के नेताओं को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बीजेपी के शीर्ष नेताओं से लेकर स्थानीय नेताओं तक जमकर उन पर हमला बोल रहे हैं।

Google source verification

Ballia News: ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी के नेताओं को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बीजेपी के शीर्ष नेताओं से लेकर स्थानीय नेताओं तक जमकर उन पर हमला बोल रहे हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बोलना सीखो ध्यान से बोलो क्या बात करते हो हमारी पार्टी ईमानदारी से जहां जो लड़ा उसे वोट किया, तमाम पार्टीयो के नेता गठबंधन धर्म निभाना नहीं जानते (भाजपा के लोगों पर कसा तंज) हम लोगों ने अक्षरशह पालन किया मोदी और योगी को नकार दिया
ऐसे लोगों को भी सबक सिखाने की जरूरत है! आप बोलना सीखो। तब इनको समझ में आयेगा हम खुली बगावत करेंगे देखियेगा न!
जो लोग मैदान में आएंगे और उनसे भेंट हो गई काशीराम के बाद को शेयर करते हुए कहा कि वह मंच से ही बता देते थे कि वोट देना इसको नहीं देना,
ऐसे लोगों का भी हम दवाई करने जा रहे हैं जो मंच से लच्छेदार भाषण देते हैं और गाड़ी में बैठकर अपने लोगों से कह देते हैं कि इधर वोट मत देना उधर वोट देना है। ऐसे लोगों को भी हम लोगों ने चिन्हित कर लिया है ऐसे लोगों को भी हम खोज रहे हैं चाहे हमारा प्रधान हो चाहे हमारा जिला पंचायत चाहे अधिकारी हो ऐसे लोगों को हमने चिन्हित कर लिया है और दवाई करने जा रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जब हो तब आप लोग भी आगे मत आना क्योंकि इसमें आपका कोई रिश्तेदार भी हो सकता है!
उसे समय किसी की बात मैं नहीं सुनूंगा हम, हमारी कलम जब चलेगी तो चलेगी!
जैसा किया है वैसा ओमप्रकाश राजभर देने की तैयारी में है और दूंगा 3 साल सरकार में रहूंगा अभी तो सरकार 3 साल रहेगी ना तब तक हम बहुत ताकत बना लेंगे और भारतीय जनता पार्टी से और सीट लेंगे पिछली बार 17 सीट मांगे थे अब इस बार 25 से 30 सीट से ज्यादा लेंगे।
इधर नेता तैयार है लड़ने के लिए अब हमारा कोई भी नेता दबा तो उसका नाम रख दिया जाएगा मुर्दा नेता! आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है जब सैंया भाई कोतवाल तो डर काहे का!

हमारे किसी साथी को हमारे किसी नेता से धक्का लगा हो तो उसे अब भुला देने की जरूरत है और आगे की तैयारी में लग जाना है। अच्छी बात को ध्यान में रखने की जरूरत है।