ये भी पढ़ें- वाराणसी में विकास कार्यों की हकीकत परखने सीएम योगी रात्रि के वक्त उतरे ग्राउंड जीरो पर यह है आरोप-
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत के जश्न में पार्टी नेता अंबिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी (Anand Chaudhary) के समर्थकों ने मर्यादाओं का उल्लंघन किया। खेलकूद विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी की मां को लेकर अश्लील नारे लगाए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत के जश्न में पार्टी नेता अंबिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी (Anand Chaudhary) के समर्थकों ने मर्यादाओं का उल्लंघन किया। खेलकूद विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी की मां को लेकर अश्लील नारे लगाए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
मां की पीएम से गुहार-
वायरल वीडियो से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। उपेंद्र तिवारी की 90 वर्षीय मां रो-रोकर कह रही हैं- योगी आदित्यनाथ जी, किसी और के नहीं बल्कि आपके जमाने में ऐसा देखने को मिला। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से अपील की है कि ऐसे लोगों को जिंदगी भर जेल में डाला जाए ताकि वे दोबारा किसी को अपमानित न कर सकें।
वायरल वीडियो से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। उपेंद्र तिवारी की 90 वर्षीय मां रो-रोकर कह रही हैं- योगी आदित्यनाथ जी, किसी और के नहीं बल्कि आपके जमाने में ऐसा देखने को मिला। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से अपील की है कि ऐसे लोगों को जिंदगी भर जेल में डाला जाए ताकि वे दोबारा किसी को अपमानित न कर सकें।
ये भी पढ़ें- नगर निगम में शामिल नए इलाकों का होगा कायाकल्प, सीएम योगी ने नगर विकास विभाग को दिए निर्देश हे बबुआ हमहू तोहार माई…
वह कहती हैं “हे बबुआ हमहू तोहार माई होई, देखला तोहार माई के कौन गति होत हई। योगी-मोदी जी के राज में हम जी के का करब, कि हमार ई गति होई, और उई लोग तमाशा देखिहैं. भूपेंद्र तिवारी के माई हई, तो उहौ लोगों के तो हम माई हईं। नारद राय की हम बहन हईं, तनिकी नारद को शर्म ना लागल कि हम का करवावत तानी’।
वह कहती हैं “हे बबुआ हमहू तोहार माई होई, देखला तोहार माई के कौन गति होत हई। योगी-मोदी जी के राज में हम जी के का करब, कि हमार ई गति होई, और उई लोग तमाशा देखिहैं. भूपेंद्र तिवारी के माई हई, तो उहौ लोगों के तो हम माई हईं। नारद राय की हम बहन हईं, तनिकी नारद को शर्म ना लागल कि हम का करवावत तानी’।
साजिशन बेइज्जत किया:उपेंद्र तिवारी
मंत्री उपेंद्र तिवारी का आरोप है कि अंबिका चौधरी व नारद राय ने साजिशन मुझे बेइज्जत करवाया है। बलिया में राजनीति करते 21 साल हुए, इस तरह की घटना कभी भी नहीं हुई। कभी अंबिका चौधरी पर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की।
मंत्री उपेंद्र तिवारी का आरोप है कि अंबिका चौधरी व नारद राय ने साजिशन मुझे बेइज्जत करवाया है। बलिया में राजनीति करते 21 साल हुए, इस तरह की घटना कभी भी नहीं हुई। कभी अंबिका चौधरी पर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की।
पूर्व मंत्री समेत सैकड़ों पर मामला दर्ज-
वायरल वीडियो के आधार पर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, उनके पुत्र व सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वायरल वीडियो के आधार पर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, उनके पुत्र व सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
दया शंकर सिंह प्रकरण दोहराने की तैयारी-
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार भाजपा इस मुद्दे को दयाशंकर प्रकरण की दोहराना चाहती है। दयाशंकर प्रकरण भी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जुलाई माह में हुआ था। तब मायावती के खिलाफ अपशब्द के मामले ने तूल पकड़ा था। एकाएक दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह महिला स्मिता का प्रतीक बन गयी थीं। भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बनीं फिर मंत्री। अब एक बार फिर भाजपा भाजपा ब्राह्मण महिला के सम्मान का मुद्दा उठाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार भाजपा इस मुद्दे को दयाशंकर प्रकरण की दोहराना चाहती है। दयाशंकर प्रकरण भी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जुलाई माह में हुआ था। तब मायावती के खिलाफ अपशब्द के मामले ने तूल पकड़ा था। एकाएक दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह महिला स्मिता का प्रतीक बन गयी थीं। भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बनीं फिर मंत्री। अब एक बार फिर भाजपा भाजपा ब्राह्मण महिला के सम्मान का मुद्दा उठाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।