वहीं बीजेपी विधायक ने मायावती और राहुल गांधी के ट्वीट पर तंज करते हुए कहा कि जब दीपक बुझने वाला होता है तो ज्वाला बहुत तेज़ निकलती है, विपक्ष मृत्यु के कगार पर है और लगभग समाप्ति की ओर है, जल्द ही यह समाप्त हो जाएगा। बता दें कि बलिया में परिषदिय स्कूलों में दलित बच्चों के भेदभाव को लेकर मायावती ने ट्वीट कर सवाल उठाये थे ।
बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री घूरा राम के सपा ज्वाईन करने पर भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सपा घुरा और कीचड़ की पार्टी रह गई है । घुरा कीचड़ सब एक जगह इकट्ठा हो गये है ।
BY- AMIT KUMAR