आपको बता दें कि बैरिया थानांतर्गत भोजपुर गांव के विजय पांडेय अपनी बीमार मां के लिए दवा लेने बाजार गए थे। दवा लेने के बाद वो वापस अपने गांव आ रहे थे। जैसे ही वो अपने गांव के पास पहुंचे,दूसरी तरफ से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से वो घायल हो गए। आनन फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां दो दिन के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
विजय पांडेय अपने पीछे 11 वर्षीय एक बेटी और 7 वर्षीय एक बेटा छोड़ कर गए हैं। पिता का साया सर से उठने से बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।