बलिया

Ballia News: डबल मर्डर के मुख्य आरोपी का हुआ एनकाउंटर

बलिया जिले के कोटवा नारायण पुर के सिकंदरपुर गांव में हुए डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी शिवम राय को बघौना गांव से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। बृहस्पति वार को हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया ने कई टीमों का गठन किया था। जब उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम बघौना गांव पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिससे जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
गौरतलब है कि कोटवा नारायणपुर के सिकंदरपुर गांव स्थित शराब भट्टी पर हुए विवाद में बदमाशों ने प्रशांत गुप्ता व गोलू वर्मा को चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एनएच-31 जाम कर दिया। दूसरे दिन आरोपी के घर बुलडोजर व मुआवजा की मांग को लेकर एनएच-31 जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को तितर बितर करना पड़ा।
डबल मर्डर को लेकर बलिया सांसद सनातन पांडेय और विधायक संग्राम सिंह भी सड़क पर उतर गए थे।

बलियाJan 03, 2025 / 11:36 am

Abhishek Singh

रतलाम में डीपीसी निरीक्षण के दौरान हिंदी पढ़ने को जब बाेले तब बच्चे दाएं-बाएं देखने लगे

Ballia Crime News: बलिया जिले के कोटवा नारायण पुर के सिकंदरपुर गांव में हुए डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी शिवम राय को बघौना गांव से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
बृहस्पति वार को हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया ने कई टीमों का गठन किया था। जब उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम बघौना गांव पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिससे जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

31 दिसम्बर की रात हुई थी हत्या

गौरतलब है कि कोटवा नारायणपुर के सिकंदरपुर गांव स्थित शराब भट्टी पर हुए विवाद में बदमाशों ने प्रशांत गुप्ता व गोलू वर्मा को चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एनएच-31 जाम कर दिया। दूसरे दिन आरोपी के घर बुलडोजर व मुआवजा की मांग को लेकर एनएच-31 जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को तितर बितर करना पड़ा।
डबल मर्डर को लेकर बलिया सांसद सनातन पांडेय और विधायक संग्राम सिंह भी सड़क पर उतर गए थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ballia / Ballia News: डबल मर्डर के मुख्य आरोपी का हुआ एनकाउंटर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.