टाउन महाविद्यालय के छात्रनेता शिप्रान्त सिंह गौतम निवासी हनुमानगंज शनिवार को किसी काम से मुख्यालय आये थे, जहाँ से देर शाम घर लौटते समय बहादुरपुर के पास किसी ने उन पर फायर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घटना की पड़ताल की जा रही है। घायल की हालत ठीक है, अभी तहरीर नहीं मिली है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ माह पूर्व टीडी कालेज के छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या एससी कालेज चौराहा पर हुई थी। उक्त घटना में शिवप्रान्त सिंह मुख्य आरोपी है।