बलिया

Ballia News: शहीद जितेंद्र का शव पहुंचा गांव, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पहाड़ी से सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जितेंद्र यादव शहीद हो गए थे। चार दिन बाद उनका शव उनके गांव जगदरा पहुंचा था।

बलियाJan 08, 2025 / 04:20 pm

Abhishek Singh

बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के जगदरा गांव निवासी शहीद जितेंद्र यादव का शव जैसे ही उनके गांव पहुंचा,श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लग गई। शहीद जितेंद्र का शव नगरा पहुंचते ही जितेंद्र यादव अमर रहें के नारों से आसमान गूंज उठा। श्रद्धांजलि देने वालों में अधिकारियों के अलावा विधायक और पूर्व विधायक भी थे।

पहाड़ी से ट्रक गिरने से हुई थी शहादत

वाराणसी से शहीद जवान का पार्थिव शरीर लेकर सेना की गाड़ी ज्योंही नगरा कस्बा पहुंची नगरा से ही सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवा ‘भारत माता की जय’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, जितेंद्र यादव का नाम रहेगा।’ नारों के साथ जुलूस की शक्ल में घर तक पहुंचे। शहीद का शव पहुंचते ही उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। पत्नी प्रियंका और माता तारा देवी तो बिल्कुल बदहवास हो गई थीं। जवानों और अधिकारियों ने ऑफ ऑनर दिया। पुष्प चक्र अर्पित किए। मातमी धुन बजाकर शोक प्रकट किया। एडीएम फाइनेंस देवेंद्र सिंह, तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सीपी यादव, सीओ सिकंदरपुर आशीष कुमार मिश्रा ने पुष्प चक्र अर्पित किया। विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, अच्छेलाल यादव ने पुष्पांजलि अर्पित की। भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव और भूतपूर्व सैनिकों ने पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अंतिम सलामी दी।
यह भी पढ़ें

8 जनवरी उत्तर प्रदेश की ताजा और प्रमुख खबरें

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पहाड़ी से सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जितेंद्र यादव शहीद हो गए थे। चार दिन बाद उनका शव उनके गांव जगदरा पहुंचा था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ballia / Ballia News: शहीद जितेंद्र का शव पहुंचा गांव, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.