के सरैया गांव में कुछ मनबढ़ युवकों ने घर में घुस कर एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। हत्या की सूचना पर एसपी ओमवीर सिंह सहित तीन थानों की फोर्स पहुंच गई।
बलिया जिले के बांसडीह के सरैया गांव में कुछ मनबढ़ युवकों ने घर में घुस कर एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। हत्या की सूचना पर एसपी ओमवीर सिंह सहित तीन थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर मर्चरी में रखवा दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार सरया गांव निवासी राजेश कुमार (42) पुत्र चंद्रदीप मल्लाह शनिवार की देर शाम अपने घर पर थे।
इसी बीच, आधा दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और राजेश पर हमला बोल दिये। खून से लथपथ राजेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गयी। राजेश की हत्या क्यों हुई ? पुलिस जांच में जुटी है। चर्चा है कि, राजेश की चचेरी बहन की शादी तीन दिन पहले हुई थी। शादी समारोह के दौरान ही डुमरी के कुछ लोगों से राजेश से विवाद हुआ था। इन लोगों ने बाद में उन्हें देख लेने की धमकी दी थी।