बताया जा रहा कि नरही थाना क्षेत्र के बघौना कलां निवासी शिवम राय पुत्र केदार अपने मित्र प्रदीप यादव पुत्र गुप्तेश्वर व काशी यादव पुत्र रामेश्वर (निवासी गोविन्दपुर, नरही) के साथ पेट्रोल पंप (गोविन्दपुर) पर चाय पी रहा था। आरोप है कि इसी दाैरान पहुंचे संजीव राय (निवासी सोहांव) व शिवम ठाकुर (निवासी बक्सर) ने गाली देते हुए शिवम को गोली मार दी।
गोली लगने की सूचना पर एसपी बलिया विक्रांत विक्रम सिंह सहित पूरी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर आगे की करवाई शुरू कर दी गई है। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।