इस बीच गंगा की लहरों की चपेट में आ कर बैरिया तहसील के चांद दियर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 लगभग 45 मीटर टूट कर नदी में समा गया है। इससे बिहार से उत्तर प्रदेश का आवागमन रुक गया है। गंगा के इस रौद्र रूप को देख कर एनडीआरएफ की टीम बुला ली गई है। एनएच 31 टूटने से बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस रहा। स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार का कहना है कि रात 2:30 बजे जैसे ही एनएच 31 टूटने की सूचना मिली तत्काल मौके पर एडीएम और एसडीएम बैरिया को भेजा गया। एनडीआरएफ की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी है। बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। जल्दी ही हाईवे की भी मरम्मत करा ली जाएगी।