scriptBallia News: शिक्षिका का पांच लाख रुपया, गहना और कार लेकर ड्राइवर फरार, अब शिक्षिका ने दर्ज कराई एफआईआर | Ballia News: Driver absconded with five lakh rupees, jewellery and car of the teacher, now the teacher lodged an FIR | Patrika News
बलिया

Ballia News: शिक्षिका का पांच लाख रुपया, गहना और कार लेकर ड्राइवर फरार, अब शिक्षिका ने दर्ज कराई एफआईआर

परिषदीय शिक्षिका ने अपने ड्राइवर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। ड्राइवर पर आरोप है कि उसने अध्यापिका का 5 लाख 25 हजार रुपए जमीन लेने के नाम पर हड़प लिए हैं।

बलियाOct 09, 2024 / 04:55 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

Crime news: बलिया जिले में एक परिषदीय शिक्षिका ने अपने ड्राइवर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। ड्राइवर पर आरोप है कि उसने अध्यापिका का 5 लाख 25 हजार रुपए जमीन लेने के नाम पर हड़प लिए हैं।
दी गई तहरीर के आधार पर आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र की रहने वाली अध्यापिका नीलम सिंह की नियुक्ति बलिया जिले में थी। बलिया में तैनाती के दौरान 2022 में गड़वार थानाक्षेत्र के बिसुकिया निवासी आदित्य पांडेय उनकी गाड़ी चलाता था।

उसने जमीन लेने के नाम पर 5 लाख 25 हजार रुपया लिया। उसी वक्त शिक्षिका का ट्रांसफर 2023 में चंदौली जिले के लिए हो गया। शिक्षिका ने विश्वास करके ड्राइवर को अपने घर की चाभी भी सौंप दी।

ड्राइवर ने अपने घर वालों से मिलकर उनके गहने भी चुरा लिए और उनकी कार किसी को बेंच दी। पैसे,गहने और कार मांगने पर अब वह अध्यापिका को धमकी दे रहा है।
अध्यापिका ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: शिक्षिका का पांच लाख रुपया, गहना और कार लेकर ड्राइवर फरार, अब शिक्षिका ने दर्ज कराई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो