उसने जमीन लेने के नाम पर 5 लाख 25 हजार रुपया लिया। उसी वक्त शिक्षिका का ट्रांसफर 2023 में चंदौली जिले के लिए हो गया। शिक्षिका ने विश्वास करके ड्राइवर को अपने घर की चाभी भी सौंप दी।
ड्राइवर ने अपने घर वालों से मिलकर उनके गहने भी चुरा लिए और उनकी कार किसी को बेंच दी। पैसे,गहने और कार मांगने पर अब वह अध्यापिका को धमकी दे रहा है।
अध्यापिका ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।