
ballia news
ड्यूटी के दौरान जाम छलकाना दरोगा जी को इतना महंगा पड़ गया कि पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबित अधिकारी विनय सिंह बलिया पुलिस लाइन में तैनात थे। इनपर गंभीर कदाचार का आरोप लगा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपनिरीक्षक विनय सिंह पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता शामिल हैं। त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होने के बावजूद, उन्होंने ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन किया, जिससे जन सुरक्षा से समझौता हुआ। जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई।उनकी इस गतिविधि को विभाग के उच्च अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है।
एसपी ओमवीर सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की। उनका कहना है कि इस तरह का व्यवहार पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करता है। यह निलंबन प्रशासन की उस सख्त नीति को दर्शाता है, जो खासकर त्योहारों जैसे संवेदनशील मौकों पर इस तरह के व्यवहार पर जीरो टॉलरेंस है।
Updated on:
17 Mar 2025 10:08 pm
Published on:
16 Mar 2025 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
