जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ा एक्शन लेते हुए इन सभी बंद विद्यालयों के समस्त स्टाफ को तलब करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएसए ने बंद स्कूलों से संबंधित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस बात का कड़ा निर्देश दिया है कि अनुपस्थित रहने के दिन पर नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन कटौती की जाते और उसे मानव संपदा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए। इसके साथ ही निरीक्षण में दुबारा बंद पाए गए स्कूलों के लिए अत्यधिक कड़ा रुख अपनाते हुए 2 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
जानिए कौन कौन स्कूल बंद मिला
आपको बता दें कि बंद स्कूलों में शिक्षा क्षेत्र चिलकहर का प्रावि बड़कापुरा, गड़वार का प्रावि परसिया खुर्द, दुबहर का प्रावि बजहां, मनियर का प्रावि धनौती व प्रावि दुरौंधा, मुरलीछपरा का प्रावि नरहरिपुर नई बस्ती, नवानगर का प्रावि बरहुचा, प्रावि भागरपूर्वा, कम्पोजिट विद्यालय जमुई, प्रावि मठिया लिलकर, प्रावि मिश्रवलिया व प्रावि सर्दिलपुर शामिल है।