कुत्ते ने बच्चे की दांयी आंख को बुरी तरह नोचा
पालतू कुत्ते के नोचने से आंखों में चोट लगने की घटनाओं में इस तरह की पहली सर्जरी ट्रॉमा सेंटर में हुई है। आठ साल की बच्ची अपने घर के पालतू कुत्ते के साथ खेल रही थी। तीन दिन पहले खेलते-खेलते कुत्ते ने उसकी दांयी आंख को बुरी तरह नोच लिया। इस घटना से बच्ची का दोनों पलक कटकर लटक गई। बलिया में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह को इसकी सूचना दी। इसके बाद प्रो. सौरभ ने आईएमएस बीएचयू के नेत्र सर्जन डॉ. आरपी मौर्या से संपर्क किया।बच्ची के पलक की हुई प्लास्टिक सर्जरी
डॉ. मौर्या ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर में ट्रॉमा सेंटर प्रभारी के निर्देशन वाली टीम सहित अन्य स्टाफ के सहयोग से बच्ची के पलक की प्लास्टिक सर्जरी की गई। मंगलवार को करीब ढाई घंटे की सर्जरी के बाद बच्ची के पलक को किसी तरह सही कर दिया गया। इस दौरान डॉ. गौरव, डॉ. प्रियंका, डॉ. आलोक सहित अन्य लोग मौजूद रहे। यह भी पढ़ें