बलिया

Ballia News : चेक पर फेक साइन बनाकर निकाल लिए 60 हजार, ऐसे की धोखाधड़ी की SBI भी परेशान

Ballia News : बलिया के बैरिया इलाके में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक महिला के खाते से जालसाजों ने पैसे इस तरह से उड़ाए की अब बैंक कर्मी भी परेशान हैं। फिलहाल शाखा प्रबंधक ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

बलियाSep 14, 2023 / 10:08 am

SAIYED FAIZ

Ballia News

Ballia News : बैरिया थानाक्षेत्र के कोटवां बाजार में स्थित स्टेट बैंक की शाखा के खाता धारक के फर्जी चेक और फर्जी साइन से 60 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामला तब प्रकाश में आया जब खाताधारक रजनी सिंह के पति सुमन सिंह बैंक में पासबुक अपडेट करवाने पहुंचे। महिला के अकाउंट से 60 हजार गायब दिखे तो उसने शाखा प्रबंधक से संपर्क किया, जिसपर पता चला की फर्जी चेक और साइन से दूसरी शाखा से पैसे निकाले गए हैं। फिलहाल दोनों शाखा प्रबंधक मामले की जांच में लग गए हैं।
सुमन सिंह ने अपडेट की पासबुक तो सामने आया राज

जमालपुर निवासी सुमन सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी रजनी का खाता स्टेट बैंक इंडिया की शाखा कोटवां में है। इस खाते में 70 हजार रुपए थे। इसकी पासबुक अपडेट करवाने मनगलावर को बैंक पहुंचा और अपडेट करवाया तो सिर्फ 10 हजार 964 रुपए ही अकाउंट में हो हुए। इसपर शाखा प्रबंधक से शिकायत की तो उन्होंने चेक किया। चेक करने पर पता चला कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्रमांपुर शाखा से चेक के माध्यम से 60 हार रुपए निकाले गए हैं।
चेकबुक के सीरियल से नहीं मिला चेक, साइन भी फेक, फिर भी निकल गया पैसा

इस मामले में विकास चौबे, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, करमानपुर से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने चेक के माधयम से पैसा निकाले जाने की बात कही पर जब चेक और रजनी की चेकबुक का सीरियल नंबर मिलाया गया तो वह मैच नहीं किया साथ ही साइन भी सही नहीं थी। उसके बावजूद पैसा निकल जाने से बैंककर्मी भी हलकान दिखे। शाखा प्रबंधकों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

Hindi News / Ballia / Ballia News : चेक पर फेक साइन बनाकर निकाल लिए 60 हजार, ऐसे की धोखाधड़ी की SBI भी परेशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.