बलिया जिले में खंड शिक्षाधिकारियो के निरीक्षण में 6 परिषदीय विद्यालय बंद पाए गए। ये विद्यालय हैं इसमें शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्रावि भीखमपुर, नवानगर के प्रावि मरवटिया, रसड़ा के प्रावि कम्पोजिट विद्यालय सराय नं.2, प्रावि धक्का, प्रावि प्रधानपुर तथा उप्रावि शाह मुहम्मदपुर शामिल है।
बंद विद्यालयों की सूचना पर बीएसए ने मनीष कुमार सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए विद्यालय के समस्त स्टाफ को तलब कर लिया है।
उन्होंने विद्यालयों के समस्त स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए समस्त स्टाफ का वेतन ’नो वर्क नो पे’ के आधार पर रोक दिया है। साथ ही स्पष्ट स्पष्टीकरण के साथ समस्त स्टाफ को अपने कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया।