बलिया

Ballia News: 750 जिंदा कारतूस के साथ 20 वर्षीय युवती गिरफ्तार

बलिया जिले में रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब रेलवे पुलिस ने 750 जिंदा कारतूस के साथ युवती को यात्रा करते हुए पकड़ा गया। युवती एक ट्रॉली बैग में ये जिंदा कारतूस भर के ले जा रही थी। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवती ने बताया कि ये बैग उसे बिहार में डिलीवर करना था।

बलियाOct 23, 2024 / 09:27 pm

Abhishek Singh

ballia news

बलिया जिले में रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब रेलवे पुलिस ने 750 जिंदा कारतूस के साथ युवती को यात्रा करते हुए पकड़ा गया। युवती एक ट्रॉली बैग में ये जिंदा कारतूस भर के ले जा रही थी। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवती ने बताया कि ये बैग उसे बिहार में डिलीवर करना था।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जीआरपी गोरखपुर रेंज सवि रत्न गौतम ने बताया कि जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि वाराणसी -छपरा पैसेंजर से एक 20 वर्षीय युवती ट्रॉली बैग में कारतूस भर के ले जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवती को ट्रॉली बैग के साथ देखा। पूछताछ में युवती ने उस ट्रॉली बैग को अपना बताया। जब उसे खोल कर देखा गया तो उसमे 750 जिंदा कारतूस भर थे। ये सभी 315 बोर के थे।
उस युवती ने बताया कि ये ट्रॉली बैग उसे अंकित पांडेय ने दिया था। अंकित गाजीपुर जिले के करीमुद्दीन पुर का रहने वाला है। आशंका है कि ये कारतूस नक्सलियों के लिए ले जाया जा रहा था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ballia / Ballia News: 750 जिंदा कारतूस के साथ 20 वर्षीय युवती गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.