बलिया

Ballia News: 188 शिक्षक अनुपस्थित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लिया कड़ा एक्शन

बलिया जिले के परिषदीय विद्यालयों में 188 शिक्षक,शिक्षामित्र और चपरासी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ बलिया बीएसए ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इन अध्यापकों के खिलाफ स्पष्टीकरण […]

बलियाNov 14, 2024 / 12:46 pm

Abhishek Singh

ballia news

बलिया जिले के परिषदीय विद्यालयों में 188 शिक्षक,शिक्षामित्र और चपरासी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ बलिया बीएसए ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इन अध्यापकों के खिलाफ स्पष्टीकरण का नोटिस भी जारी किया है। उचित स्पष्टीकरण न देने की दशा में कड़ी विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों के प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण के दौरान 95 शिक्षकों और 75 शिक्षामित्रों सहित कुल 188 लोग अनुपस्थित पाए गए हैं।बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित होना विभागीय नियमों के विरुद्ध और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है।इससे विभाग की छवि खराब हुई है। उचित स्पष्टीकरण न मिलने पर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ballia / Ballia News: 188 शिक्षक अनुपस्थित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लिया कड़ा एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.