बलिया

खाई में गिरी मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी, पांच घायल

Ballia: उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री की गाड़ी बलिया जिले में खाई में गिर गई। इस हादसे में महिला कार्यकर्ता समेत 5 लोग घायल हैं।

बलियाJan 01, 2025 / 04:09 pm

Sanjana Singh

Sanjay Nishad

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के काफिले में शामिल एक गाड़ी पलट गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यह हादसा मंगलवार देर रात को हुआ।

संवैधानिक रथ यात्रा में शामिल होने जा रहा था काफिला

निषाद पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी और मंत्री संजय निषाद के सहयोगी राकेश निषाद ने बताया कि गोरखपुर से बलिया की ओर ‘संवैधानिक रथ यात्रा’ में शामिल होने जा रहे काफिले की एक गाड़ी अचानक मोड़ पर पलट गई। गाड़ी में सवार पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भगवान की कृपा से बड़ा हादसा टल गया।

जानवर को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

हादसे में घायल पांच लोगों में से तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो को रात में डिस्चार्ज कर दिया गया। मंत्री संजय निषाद ने बताया कि हादसा गाड़ी के पीछे चलने वाले वाहन में हुआ, जब अचानक सड़क पर जानवर आ गए और उन्हें बचाने के प्रयास में गाड़ी पलट गई।
यह भी पढ़ें

जब तक उठाएंगे मेहमानों के झंडे, तक तक खाएंगे डंडे…संजय निषाद ने दिया शायराना बयान

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

उन्होंने यह भी कहा कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित रखा गया है। हादसे के समय उनकी गाड़ी आगे थी, लेकिन वह घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उनकी देखभाल में रातभर अस्पताल में मौजूद रहे। घायलों में सभी अलग-अलग जिलों से थे।
सोर्स: IANS

Hindi News / Ballia / खाई में गिरी मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी, पांच घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.