बलिया

Anju Pakistan News: अंजू नसरुल्ला के साथ आएंगी भारत, बोलीं- मैं गद्दार नहीं; दोनों देश बहुत खूबसूरत

Anju Pakistan News: पाकिस्तान गई अंजू ने नसरुल्ला के सा‌थ भारत आएंगी। अंजू का पाकिस्तान में एक साल के लिए वीजा बढ़ा दिया गया है। नसरुल्‍ला ने भी कहा है कि वह अंजू के साथ भारत आएगा।

बलियाAug 13, 2023 / 02:52 pm

Upendra Singh

नसरुल्ला और अंजू ने भारत आएंगी।

अंजू वीडियो जारी करके दिया संदेश
भारत से पाकिस्‍तान गई अंजू ने वीडियो जारी करके एक संदेश दिया। उन्होंने भारत आने की बात कही है। अंजू के वीडियो में नसरुल्‍ला भी नजर आ रहा है। अंजू अपने पाकिस्‍तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्‍ला से मिलने जुलाई में खैबर पख्‍तून्‍ख्‍वां गई थीं। अंजू का वीजा जो 20 अगस्‍त को खत्‍म होना था। उसे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अंजू की मानें तो भारत और पाकिस्‍तान दोनों ही खूबसूरत देश हैं। वह गद्दार नहीं है।

भारत पाकिस्‍तान एक ही जमीन
वीडियो में अंजू कह रही हैं, “सबको यही लग रहा है कि मैं आकर यहीं की तारीफ कर रही हूं। ऐसा नहीं है, जो है वही बता रही हूं। भारत भी खूबसूरत है और यह एक ही जमीन है। बॉर्डर तो बाद में बना है। मुझे भारत से प्‍यार नहीं है, ऐसा हरगिज नहीं है। मैं इंडिया भी वापस जाऊंगी। अकेले भी जाऊंगी और साथ में भी जाऊंगी।”
अंजू का कहना है कि उसे लेकर मीडिया में काफी अफवाहें हैं। उसकी एक फोटो दिखाकर कहा जा रहा है कि इसने अपने देश से गद्दारी की है, बच्‍चों के साथ गलत किया है। लेकिन ऐसा नहीं है और उसने कहा, ‘मैं भी इंसान हूं।’ अंजू ने कहा है कि मेरे लिए थोड़ा सा पॉजिटिव सोंचे और वह किसी की दुश्‍मन नहीं है।
अंजू ने अभी तक नहीं कहा पति
ऐसी खबरें हैं कि अंजू ने पाकिस्‍तान जाकर इस्‍लाम कबूल कर लिया है और उसने नसरुल्‍ला से शादी कर ली है। उसका इस्‍लामिक नाम फातिमा बताया जा रहा है। दिलचस्‍प बात है कि जहां नसरुल्‍ला तो अंजू को अपनी पत्‍नी कह रहा है मगर अंजू ने अभी तक उसे सार्वजनिक तौर पर पति नहीं संबोधित किया है। पिछले दिनों अंजू का वीजा बढ़ाए जाने के बारे में खुद नसरुल्‍ला ने जानकारी दी थी। उसने बताया था कि गृह मंत्रालय ने उसका वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

नसरुल्‍ला ने अंजू के बच्चे को पाकिस्ताान भेजने की कर चुके हैं अपील
नसरुल्‍ला ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि वह भारत सरकार से अंजू के बच्‍चों को पाकिस्‍तान भेजने की अपील करेगा। अंजू के भारतीय पति अरविंद ने साफ कर दिया है कि बच्‍चे उसके पास भारत में ही रहेंगे। अरविंद ने अंजू के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। इस FIR की वजह से नसरुल्‍ला काफी नाराज है। उसने भारतीय मीडिया से बातचीत में अपना गुस्‍सा जताया। उसने कहा है कि वह किसी से नहीं डरता है। साथ ही उसने अंजू को सुरक्षा देने की शर्त पर उसे भारत की भेजने की बात कही।

Hindi News / Ballia / Anju Pakistan News: अंजू नसरुल्ला के साथ आएंगी भारत, बोलीं- मैं गद्दार नहीं; दोनों देश बहुत खूबसूरत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.