देखें वीडियो-
रोड पर गर्दन तक धंस गई महिला
गोंदिया से बालाघाट तक अनुबंधित ठेकेदार केसीपीएल के द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत खुरसोडी गांव में अर्थवर्क के लिए फ्लास-एस यानि कि राख बिछाई जा रही है। जिसका विधिवत रोलर या वाईब्रो मशीन से काम्पेक्शन करना होता है। लेकिन कर्मचारीयों ने ऐसा नहीं किया। जिसके चलते बीते दिनो हुई तेज बारिश के कारण फ्लाय एस दलदल में तब्दील हो गई। इसी बीच बुधवार दोपहर को गांव की एक महिला खेत जाने के लिए निकली और जैसे ही उसने रोड पर कदम रखा तो वो राख की दलदल में गर्दन तक धंस गई। यह भी पढ़ें