बालाघाट

बायो रिमेडियेशन एवं बायो माइनिंग पद्धति से होगा कचरे का उपचार

बायो रिमेडियेशन एवं बायो माइनिंग पद्धति से होगा कचरे का उपचार
शहर के रेंगाटोला मार्ग पर नपा ने लगवाया एमएसडब्लू का प्रोसेसिंग प्लांट
शहर में पहली बार किया जा रहा इस तरह का प्रयोग
चार करोड़ रुपए का निजी कंपनी को दिया गया ठेका

बालाघाटOct 05, 2024 / 09:32 pm

mukesh yadav

शहर से निकलने वाले लिगसी वेस्ट का हो सकेगा निष्पादन-

बालाघाट. शहर की नगरपालिका क्षेत्र से लगे रेंगाटोला के ट्रेचिंग मैदान में टनों से संग्रहित कचरे का निष्पादन दिल्ली की कंपनी आयुषी हाइजीन केयर प्रालि करेगी। इसके लिए बकायदा नगरपालिका ने चार करोड़ का ठेका भी कंपनी को दिया है। कंपनी ने रेंगाटोला में भारी मशीनों का पूरा सेटअप तैयार कर लिया है। 05 अक्टूबर को नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।
जानकारी के अनुसार यहां कंपनी टनों से संग्रहित कचरे को लिगेसी वेस्ट उपचार बायो रिमेडेएशन व बायो माइनिंग पद्धति के आधार पर निष्पादन करेगी। कचरे से अलग-अलग विभाजित कर उसका निष्पादन कर माइनिंग, एग्रीकल्चर, भरन के लिए उपयोग लायक बनाया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन सहित नपा सभापति व पार्षदगण उपस्थित रहे।
पहली बार किया जा रहा कार्य
जानकारी के अनुसार शहर में नपा इस तरह का कार्य पहली बार कर रही है। नपा ने इस कार्य के लिए निजी कंपनी को टाइम लिमिट भी दी है। कंपनी रात-दिन कार्य कर ट्रेचिंग मैदान में संग्रहित टनों के कचरे का निष्पादन कर मैदान को फुटबॉल मैदान साफ बनाएगी। कंपनी मैनेजर ने बताया कि कचरा संग्रहण केन्द्र रेंगाटोला में जमा अपशिष्ट कचरे का बायो रिमेडेएशन व बायो माइनिंग के माध्यम से निष्पादन करेगी। नपा ने इसका टेंडर 6 माह का दिया था। लेकिन बारिश के कारण विलंब से युनिट लग पाई है। अब वे इस 6 माह के कार्य को शेष बचे दो माह में रात-दिन कार्य कर पूरा करेंगे।
इस तरह होगा कचरे का उपयोग
बायो माइनिंग के द्वारा अलग किए गए जैविक कचरे को खाद में बदला जाएगा जिसका उपयोग कृषि व बागवानी में किया जाएगा। वहीं कचरों के ढेर से निकलने वाली प्लास्टिक, कांच की शीशी, रबर को रिसाइकिलिंग कर कंपनी अनुबंधित फैक्टरी में भेजेगी। उन्होंने कहा कि अपशिष्ट कचरे को उपयोग में लिया जाएगा।
नगर पालिका की अच्छी पहल
नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि यह नपा की बहुत अच्छी पहल है। लंबे समय से मांग चली आ रही थी कि लिगेसी वेस्ट उपचार के लिए एक प्लांट लगाया जाए। आज शहर से निकलने वाला कचरा जो रेंगाटोला में संग्रहण किया जा रहा था, उसका निष्पादन करने एक युनिट का शुभारंभ किया गया है। अब अपशिष्ट कचरे को रिसाइकिलिंग कर उपयोगी बनाया जाएगा। ठेका लेने वाली कंपनी जितना भी जमा कचरा है, उसे रिसाइकिलिंग कर उपयोगी बनाकर जमा कचरे के मैदान को पूरा साफ करेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / बायो रिमेडियेशन एवं बायो माइनिंग पद्धति से होगा कचरे का उपचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.