बालाघाट. शोसल मीडिया के स्नेपचैट प्लेटफार्म पर एक वीडियो बनाकर भारतीय संविधान के रचियता डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग भीम आर्मी एकता संगठन ने की है। डॉ अंबेडकर को लेकर की गई इस वीडियो टिप्पणी से नाराज भीम आर्मी एकता संगठन ने शनिवार की रात आरोपी युवती के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सामाजिक बंधुओं को साथ लेकर कोतवाली थाने तक एक रैली निकाली। रैली में शामिल पदाधिकारी युवाओं और सामाजिक बंधुओं ने आरोपी युवती के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग की। नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने टिप्पणी करने के आरोप में एक 19 वर्षीय युवती पर वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर सामाजिक बंधुओं और संगठनों के साथ बैठक कर बालाघाट बंद कर आंदोलन किए जाने की भी चेतावनी दी है।